आरोपी को कोर्ट में पेश कर मंगलवार को भेजा जाएगा जेल,झांसी रोड थाना
ताई और चाची को बाइक पर बैठाकर भंडारा में शामिल होने जा रहे युवक पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। युवक से सड़क पर मारपीट होते देख बचाने आईं महिलाओं को भी बदमाशों ने सड़क पर घसीटा और पीटा। इसके बाद उनके गहने लूट ले गए। घटना आरोन के कमडऊ की पुलिया पर सोमवार शाम हुई है। लूट की शिकायत आरोन थाना में की गई है। लूट करने वाले नकाबपोश बदमाश थे। बीते 10 दिन में नकाबपोश गैंग की यह तीसरी वारदात है।
शिवपुरी के सुरवाया गांव निवासी सतीश धाकड़ पुत्र नारायण सिंह धाकड़ कियोस्क सेंटर चलाते हैं। सोमवार को वह अपनी ताई फूलवती और चाची रेखा को बाइक पर लेकर भण्डारा में शामिल होने आरोन आ रहा था। अभी वह आरोन थाना क्षेत्र के कमडऊ की पुलिया पर पहुंचा ही था कि तभी चार नकाबपोश युवक अचानक उसकी बाइक के सामने आ खड़े हो गए। टकराने से बचने के लिए जैसे ही उसने अपनी गाड़ी रोकी, तभी बदमाशों ने उस पर लाठियों से हमला कर दिया। सतीश को बचाने के लिए ताई और चाची आईं। हमलावरों ने महिलाओं को भी पीटा। इसके बाद बदमाश दोनों महिलाओं से मंगलसूत्र, कान के झुमके, अंगूठी, सतीश का पर्स छीनकर ले गए। पर्स में 700 रुपए नकद रखे थे।
जंगल में भाग गए बदमाश
बदमाश वारदात के बाद रोड से लगे जंगल में कूद गए। सतीश ने एक राहगीर की मदद से पुलिस को मामले की सूचना दी। आरोन थाना पुलिस वहां पहुंची और जंगल में सर्चिंग की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है।
लगातार हाइवे पर वारदात
पिछले कुछ दिनों से नकाबपोश बदमाश हाइवे पर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बीते दस दिन में पुरानी छावनी और बिलौआ में ट्रक चालकों से मारपीट कर लूटपाट कर चुके हैं।
0 coment rios:
Hi friends