
नांगलराजावतान थानाधिकारी कमलेश चौधरी व आबकारी दल ने शुक्रवार को अलूदा के समीप माणत वाली ढाणी के समीप खेतो में अवैध हथकढ़ शराब व भट्टियां को नष्ट कराया।
दल को देखकर शराब माफिया घरो में से निकलकर जंगल की ओर भाग छूटे। पुलिस ने शराब माफियाओं का गाडियों से पीछा भी किया लेकिन नालों में होकर निकल भागे।
थानाधिकारी ने बताया कि अवैध शराब बनाने की शिकायत के बाद से ही सादा वर्दी में पुलिसकर्मियों से निगरानी करवाई जा रही थी।
दबिश से पहले ही शराब माफिया शराब बनती छोड़कर भाग छूटे।
मौके पर सात भट्टियां के साथ करीब 8 हजार लीटर वाश नष्ट कराई।
वारदाना जब्त कर एक पिकअप कार में भरा कर थाने ले आए। शराब बनाकर बेचने वालों को चिह्नित करने के लिए जांच की जा रही है।
खातेदार से जानकारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Click here to see more details
0 टिप्पणियां
Hi friends
Emoji